भोपाल। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.
हाथरस मामले में उमा भारती की सीएम योगी से अपील, कहा- मीडिया और नेताओं को परिवार से मिलने दें - Uma Bharti statment hatrash kand
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उमा भारती ने कहा कि 'मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलू क्योंकि आप इस संबंध में ठीक ही कार्रवाई कर रहे होंगे. लेकिन जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है, उसके कितने भी तर्क हों लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं. वह एक दलित परिवार की बिटिया थी. बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गांव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है.
इतना ही नहीं उमा भारती ने कहा कि 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है. और आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है. लेकिन इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.' उमा भारती ने कहा कि आप एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए.