मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में शराबबंदी पर उमा भारती के तल्ख तेवर, अयोध्या आंदोलन को याद कर कहा 'ओरछा में जो घटेगा वह नजीर बनेगा' - मध्य प्रदेश में शराबबंदी

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती काफी सख्त नजर आ रही हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में राज्य में उग्र आंदोलन के संकेत देते हुए कहा है कि "ओरछा की देशी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्य प्रदेश के लिए उदाहरण होगा". (Uma Bharti on liquor prohibition in MP ) (liquor prohibition in MP)

Uma Bhart
उमा भारती

By

Published : Oct 28, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:52 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आक्रामक रुख बनाए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता उमा भारती के तेवर तल्ख बने हुए हैं और वे अपने अभियान को सफल बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आने लगी हैं. एक तरफ जहां वे अयोध्या आंदोलन को याद कर रही हैं तो वहीं कह रही हैं की ओरछा में जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण बनेगा.

हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है :पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीते दिनों बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में एक शराब दुकान पर गोबर फेंका था, तब यह दुकान बंद कर दी गई थी, मगर जब वे भाई दूज के दिन यहां पहुंची, तो दुकान खुली देखकर आग बबूला हो गईं. साथ ही उन्हें अयोध्या आंदोलन की याद आ गई और उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की दो सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की. जब ढांचा गिरा वह गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए और वहीं अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है".

उग्र आंदोलन के भी संकेत दिये:इतना ही नहीं उन्होंने इशारों इशारों में उग्र आंदोलन के भी संकेत दिये और अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ओरछा की यह देशी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है.

7 नवंबर से घर को त्याग देंगी उमा भारती:ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले दिनों का ऐलान कर चुके हैं कि वे सात नवंबर से घर को त्याग देंगी. वह 7 नवंबर से 14 जनवरी तक भवन में नहीं रहेंगी, इस दौरान वे चौपाल लगाएगी और टेंट में रहेंगी.
उन्होंने ऐलान किया था कि "सात नवंबर से लक्ष्य प्राप्ति तक,जो बातें तय हुई हैं उस तक नई शराब नीति को नहीं देख लेते तब तक मैं घर में नहीं रहूंगी, जंगलों में रहूंगी, खुले में रहूंगी, टेंट में रहूंगी धार्मिक स्थानों पर रहूंगी. नदी किनारे या किसी पेड़ के नीचे या अनुचित या निषिद्ध स्थान पर शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर छोटी सी चौपाल लगाऊंगी."

Uma Bharti Liquor Campaign: शराबबंदी को लेकर एक्शन में उमा भारती, भोपाल में फिर नया अहाता बंद कराने पहुंची

उमा भारती पिछले दिनों शराब दुकान पर पत्थर चलाने को लेकर चर्चा में थी, उसके बाद ओरछा में शराब दुकान पर गोबर भी फेंका था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैया पर वे पहले संतोष जता चुकी हैं, मगर उन्होंने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. (Uma Bharti on liquor prohibition in MP ) (liquor prohibition in MP)

Last Updated : Oct 28, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details