मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबबंदी के बहाने 'शिव' की घेराबंदी! 'गंगा' से नशामुक्ति दिलाएंगी 'भारती'

मध्यप्रदेश में इन दिनों शराब पर सियासत सातवें आसमान पर है, राम मंदिर के नाम पर चंदे तक में शराब की महक पहुंच चुकी है, सरकार खुद कशमकश में है कि शराब की दुकानें बढ़ाए या घटाए या फिर शराब की होम डिलीवरी कराए, इस उठापटक के बीच पूर्ण शराबबंदी की मांग भी जोर पकड़ रही है. अब एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगी.

uma bharati
उमा भारती

By

Published : Feb 3, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 11:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब पर चल रही सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती नशा मुक्ति के खिलाफ महिला दिवस आठ मार्च से अभियान शुरू करने जा रही हैं. इस अभियान का स्वरुप क्या होगा, इसका खुालासा आगे वो करेंगी. हालांकि, मध्यप्रदेश सरकार शराब की दुकानें बढ़ाने पर विचार कर रही है, पर विपक्ष के हमलावर होने के चलते बैकफुट पर है. इस बीच शराबबंदी के जरिए उमा भारती शिवराज की घेराबंदी करने में जुट गई हैं.

ट्वीट

उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि, नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गयी है. 'खुशबू' नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की है, तथा वह उत्तराखंड में मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आयी थी. मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखा, तभी उसी समय उसका नाम 'गंगा भारती' हो गया था.

ट्वीट

उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, मैंने गंगा को आठ मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा है, आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको पांच दिन बाद बतायेंगी. इससे पहले उमा भारती ने पिछले दिनों ही शराबबंदी की मांग करते हुए एक के बाद एक कुल आठ ट्वीट किए थे और अपराध का बड़ा कारण शराब को बताया था.

Last Updated : Feb 3, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details