भोपाल। जब बीजेपी के भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेता लगातार चुनावी रणनीति और प्रचार में जुटे हुए हैं, ठीक इसी समय पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती हिमालय पर इस मंथन के लिए जा रही हैं कि आखिर 20 साल एमपी की सत्ता में रही बीजेपी प्रदेश की जनता को क्या दे पाई. 2023 के विधानसभा चुनाव के बीच उमा भारती ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार की अधूरे काम भी गिनाए हैं. उमा भारती ने ट्वीट कर पार्टी को आईना भी दिखाया और बताया कि बीजेपी की सरकार में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के काम संतोषनजक स्थिति में नहीं पहुंचे. पंच- ज अभियान भी टुकड़ों में ही हुआ. उमा भारती ने अपने ट्वीट में भोजशाला का भी जिक्र किया और कहा कि यहां सरस्वती माता केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी मंदिर में विराज नहीं हो पाईं.
बीच चुनाव में उमा ने दिखाया पार्टी को आईना:इस समय जब बीजेपी के बाकी नेता प्रचार में और रणनीति में जुटे हुए हैं. तब उमा भारती ट्वीट के जरिए पार्टी को बता रही हैं कि 20 साल में पार्टी से कौन से अहम काम छूट गए. हांलाकि, जो सपने दिखा कर कांग्रेस की सरकार को बीस साल पहले सत्ता से बेदखल किया था इस पर मंथन के लिए उमा भारती हिमालय जाएंगी और वहां मंथन करेंगी की 20 साल में कितने सपने पूरे हुए.