भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अचानक बीमार हो गई हैं. इसकी पुष्टि खुद उमा भारती ने अपने ट्वीट के माध्यम से की है. ट्वीट में उन्होंने भावनात्मक अपील भी अपने प्रशंसकों से की है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में अपील करते हुए अपने चाहने वालों से कभी न भूलने की बात भी कही है. बता दें उमा भारती को थकान और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद खतरे से बाहर बताया है. साथ ही आराम करने की सलाह दी है.
पूर्व CM उमा भारती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बोलीं- मुझे भूलना मत
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की अचानक तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी खुद उमा भारती ने दी है.
ट्वीट कर उमा भारती ने दी जानकारी: उमा भारती ने ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा, बीती रात को करीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले जाया गया. मेरी सभी जांचो में मैं स्वस्थ पाई गई हूं, लेकिन अत्यधिक थकान एवं कमजोरी है. सारी जांचों के बाद डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. आप प्लीज भूलना मत की मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है. आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहे. आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे.
शराबबंदी से चर्चाओं में रहीं:आपको बता दें कि उमा भारती शराबबंदी और शराब दुकानों के विरोध को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में रही हैं. इसको लेकर उन्होंने शराब दुकानों के बाहर आंदोलन भी किया. एक दुकान पर जाकर उन्होंने पत्थर भी फेंका था और शराब दुकान को लेकर विरोध भी जताया था. जिसके बाद अपनी ही सरकार को कई बार उन्होंने कटघरे में खड़ा भी किया था. उमा भारती ट्वीट के माध्यम से लगातार अपनी भावनाएं और बातों को रखती आई हैं. पहले भी शराबबंदी को लेकर उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ही सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था. जिसके बाद सरकार ने फैसला लेते हुए मध्यप्रदेश में अहाते बंद करने का फैसला लिया. उसके बाद उमा भारती ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात भी की और बाद में भोपाल के मिंटो हॉल में हुए एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन भी किया गया और फूलों से उनका स्वागत भी किया गया.