भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नए मंत्रिमंडल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है. उन्होंने विश्वास जताया है कि नया मंत्रिमंडल बेहतर काम करेगा. साथ ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शहीद हो चुके शासकीय कर्मचारियों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी दी है तो वहीं उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को दिए गए विभाग और जिम्मेदारियों पर विश्वास जताते हुए कहा है कि नरोत्तम मिश्रा एक ऊर्जावान नेता हैं और वे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तभी से ऐसा लगता था जैसे मंत्रिमंडल का विस्तार ही सारी समस्याओं का समाधान हो, लेकिन यह सच नहीं हैं. मंत्रियों की भूमिका तो मॉनिटरिंग की है, जो कि इन पांचों मंत्रियों को ठीक से करना चाहिए, मेरी शुभकामनाएं सबके साथ हैं.
उमा भारती ने कहा कि मंत्रियों का जो कार्य विभाजन हुआ है वह भी अत्यधिक सूझबूझ वाला है. मुझे विश्वास है कि सभी मंत्रीगण इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे. खासकर नरोत्तम मिश्रा को मिले हुए विभागों की कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका है. मध्य प्रदेश को पूर्णतया कोरोना मुक्त घोषित करने तक स्वास्थ्य विभाग को रात दिन सजग एवं सक्रिय रहना पड़ेगा.