भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का स्वागत करने जा रही हैं. स्वागत की वजह शिवराज सिंह द्वारा नई शराब नीति में उमा की मांगों को मान लेना है. उमा भारती इसके पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने वाले थीं, लेकिन बस हादसे के चलते कार्यक्रम को उन्हें निरस्त करना पड़ा था. बता दें कि उमा भारती ने लगातार मध्यप्रदेश में शराब नीति को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. कभी दुकान में पहुंचकर शराब की बोतलों पर पत्थर पर कर अपना विरोध जताया तो कभी अहाते के सामने ही बैठकर शराबबंदी को लेकर सरकार आईना भी दिखाया.
उमा की मुहिम से बढ़ी से थी परेशानी :शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने सरकार को मुश्किल में उस वक्त खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने धरना देने की बात कही थी. लेकिन मामला बढ़ते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन ने मिलकर उमा भारती के धरने में पहुंचकर सारे आंदोलन को हाईजैक कर लिया और उमा भी कहने लगी की सरकार शराबबंदी की तरफ कदम बढ़ा रही हैं. उमा भारती ने कहा था कि शराब से जो राजस्व होता है. मेरी निगाह में ये राजस्व मां के खून से की गई कमाई की तरह है. उन्होंने कहा मेरा तो पार्टी से भी आग्रह है कि शराब को लेकर बाकायदा नीति बनें और मेरा ये विश्वास है कि मध्यप्रदेश ने जिस तरह से एक जनांदोलन को अपने हाथ में लिया है.