मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP New Liquor Policy: CM शिवराज का उमा भारती करेंगी अभिनंदन - Uma campaign increased trouble

शिवराज की नई शराब नीति से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुश हैं. उनकी मांगों को नई नीति में शामिल करने पर उमाभारती सीएम शिवराज का अभिनंदन करेंगी. 11 मार्च को भोपाल में ये कार्यक्रम होगा.

MP New Liquor Policy
CM शिवराज का उमा भारती करेंगी अभिनंदन

By

Published : Mar 10, 2023, 3:51 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का स्वागत करने जा रही हैं. स्वागत की वजह शिवराज सिंह द्वारा नई शराब नीति में उमा की मांगों को मान लेना है. उमा भारती इसके पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने वाले थीं, लेकिन बस हादसे के चलते कार्यक्रम को उन्हें निरस्त करना पड़ा था. बता दें कि उमा भारती ने लगातार मध्यप्रदेश में शराब नीति को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. कभी दुकान में पहुंचकर शराब की बोतलों पर पत्थर पर कर अपना विरोध जताया तो कभी अहाते के सामने ही बैठकर शराबबंदी को लेकर सरकार आईना भी दिखाया.

उमा की मुहिम से बढ़ी से थी परेशानी :शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने सरकार को मुश्किल में उस वक्त खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने धरना देने की बात कही थी. लेकिन मामला बढ़ते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन ने मिलकर उमा भारती के धरने में पहुंचकर सारे आंदोलन को हाईजैक कर लिया और उमा भी कहने लगी की सरकार शराबबंदी की तरफ कदम बढ़ा रही हैं. उमा भारती ने कहा था कि शराब से जो राजस्व होता है. मेरी निगाह में ये राजस्व मां के खून से की गई कमाई की तरह है. उन्होंने कहा मेरा तो पार्टी से भी आग्रह है कि शराब को लेकर बाकायदा नीति बनें और मेरा ये विश्वास है कि मध्यप्रदेश ने जिस तरह से एक जनांदोलन को अपने हाथ में लिया है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शराबबंदी में भी एमपी मॉडल स्टेट बनेगा :शिवराज सरकार ने अपनी नई शराबबंदी पर सीएम की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे विश्वास था कि मेरे भाई प्रदेश की जनता की सुनेंगे. सरकार ने नई शराब नीति में हाथों को बंद करने का फैसला लिया साथ ही शराब पीने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया. अब 11 मार्च को भोपाल में शिवराज का सम्मान करेंगी. शिवराज सिंह द्वारा नई शराब नीति में संशोधन करने के लिए उमा भारती की संस्था माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति भोपाल में सम्मान करेंगी. उमा भारती ने कहा कि माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति ने मध्यप्रदेश की मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अभिनंदन का आयोजन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details