भोपाल। ब्यूरोक्रेट्स की गरिमा को कम करने वाले अपने बयान को लेकर चौतरफा घिरी उमा भारती लगातार सफाई देने में व्यस्त हैं. उमा भारती (Uma Bharti) ने अपनी सफाई पेश करते हुए एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए. इन ट्वीट के जरिए उमा ने अपने बयान पर सफाई तो दी ही, साथ ही कई ऐसे किस्से भी बताए. जो ब्यूरोक्रेसी का राजनेताओं द्वारा गलत इस्तेमाल करने से भी जुड़े हुए थे. उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़ा एक किस्सा भी ट्विटर पर शेयर किया.
लालू ने पीकदान में थूका और नीचे रखने के लिए IAS को थमाया
ट्वीट में उमा भारती ने अपने केन्द्रीय मंत्री, फिर मुख्यमंत्री बनने और पार्टी से निकाले जाने के दौरान अधिकारियों के बदलाव और व्यवहार के बारे में बात की. इन ट्वीट में उमा भारती ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बारे में कुछ ट्वीट किए हैं, जो अब चर्चा में है. उमा ने बताया कि "साल 2000 में जब मैं केंद्र में पर्यटन मंत्री थी, तब बिहार में वहां की मुख्यमंत्री राबड़ीदेवी (Rabri Devi) और उनके पति लालू यादव (Lalu yadav) के साथ मेरा पटना से बोधगया हेलिकॉप्टर से जाने का दौरा हुआ. हेलिकॉप्टर में हमारे सामने की सीट पर बिहार राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी बैठे हुए थे. लालू यादव ने मेरे ही सामने अपने पीकदान में थूका और उस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के हाथ में थमाकर उसको खिड़की के बगल में नीचे रखने को कहा और उस अधिकारी ने ऐसा कर भी दिया."
ब्यूरोक्रेसी पर दिए बयान पर उमा की सफाई, कहा- 'असंयत भाषा पर खेद, मेरा आशय निकम्मे नेताओं से था'