मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन दरिंदगी केस में लगातार सवालों की बौछार, बचाव में सरकार, आरोपी का मायूस पिता बोला- गुनाह किया सजा तो मिलना चाहिए

Ujjain Nirbhaya Case:मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुए निर्भया कांड को लेकर पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही इंसानियत भी शर्मसार है. लोगों के मन में इस कांड को लेकर इतनी तकलीफ है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वहीं, कांग्रेस लगातार हमलावर है तो राज्य सरकार बचाव की मुद्रा में. विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस वीभत्स कांड को लेकर कांग्रेस माहौल गर्माना चाहती है. शुक्रवार को भी कांग्रेस की ओर शिवराज सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए गए.

Ujjain Nirbhaya Case
नाबालिग से दरिंदगी पर कांग्रेस नेता हमलावर मूड में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 2:32 PM IST

भोपाल/उज्जैन।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उज्जैन में नाबालिग लड़की से हुई दरिंदगी के मामले को लेकर कांग्रेस बेहद आक्रामक तरीके से शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रही है. भोपाल में मध्यप्रदेश के प्रभारी व कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाड़ली बहना एमपी में सुरक्षित नहीं है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. सीएम शिवराज इस जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं. सुरजेवाला ने बताया कि बच्ची की मदद के लिए कांग्रेस ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने पेशकश करते हुए कहा कि अगर लड़की परिजन राजी हुए तो बच्ची का इलाज गुड़गांव या दिल्ली में कराने के लिए कांग्रेस तैयार है. वहीं, सीएम शिवराज ने कहा है कि घटना बहुत शर्मनाक है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे. Ujjain Nirbhaya Case

बीजेपी के सारे नेता चुप क्यों :कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीवर पर लिखा "मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना एक पाप हो गया है. नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर 1 है. 18 साल में 58 हजार रेप के मामले सामने आए हैं. 68 हजार अपहरण के मामले सामने आए हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और BJP के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं. ये महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, एक दलित बच्ची के साथ रेप हुआ. प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. अमित शाह मौन हैं. देश की महिला बाल विकास मंत्री मुहूर्त और समय देखकर सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ बोलती हैं, अब चुप हैं. महिला आयोग चुप है, बाल संरक्षण आयोग चुप है, NCPCR चुप है." Ujjain Nirbhaya Case

दिग्विजय बोले- मानवता शर्मसार :वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. इसमे लिखा "मैं इससे दुखी हूं. मध्य प्रदेश में एक लड़की का रेप होता है और वो उसी हालत में 8 किमी पैदल चलती है लेकिन मदद करने वाला कोई नहीं मिलता. ये हम लोग के लिए शर्म की बात है और मैं मध्य प्रदेश का नागरिक होने के नाते सभी मानव समाज से माफी मांगता हूं और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए." बता दें कि इस वीभत्स घटना को लेकर पूरा देश शर्मसार है. दो दिन पहले खजुराहो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा था.

संबंधित टीआई ने की गोद लेने की पहल :इधर, उज्जैन महाकाल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अजय वर्मा कहते हैं, ''मैंने लड़की के इलाज, शिक्षा और शादी में मदद करने की जिम्मेदारी ली है. इस संकल्प में कई लोग मेरा समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. विश्वास है कि सभी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से पूरी होंगी." टीआई की इस पहल का शहरवासियों ने स्वागत किया है. बता दें कि मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई. बच्ची को इंदौर के अस्पताल में खून की जरूरत थी. क्योंकि उसका गंभीरआपरेशन हुआ. ये देखते हुए पुलिस वालों ने रक्तदान कर नेक काम किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी के परिवार का हाल बेहाल :वहीं, बच्ची से दरिंगदी करने के आरोपी के पिता बेटे की इस दरिंदगी पर बेहद गमजदा हैं. उनका कहना है कि मैं मरूँ या अपने परिवार को मार दूँ. बेटे की घिनौनी करतूत पर बाप का दुख वही समझ सकते हैं. दुष्कर्म के आरोपी भरत के सोनी के पिता के साथ ही मां की हालत रो-रोकर खराब है. परिवार ने कल से खाना नहीं खाया. रो-रोकर आंसू सूख गए हैं. आरोपी के पिता ने बेटे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. बता दें कि आरोपी का पिता बेहद गरीब है और किसी प्रकार बुढ़ापे में जीवनयापन कर रहा है.Ujjain Nirbhaya Case

Last Updated : Sep 30, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details