भोपाल/उज्जैन।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उज्जैन में नाबालिग लड़की से हुई दरिंदगी के मामले को लेकर कांग्रेस बेहद आक्रामक तरीके से शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रही है. भोपाल में मध्यप्रदेश के प्रभारी व कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाड़ली बहना एमपी में सुरक्षित नहीं है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. सीएम शिवराज इस जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं. सुरजेवाला ने बताया कि बच्ची की मदद के लिए कांग्रेस ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने पेशकश करते हुए कहा कि अगर लड़की परिजन राजी हुए तो बच्ची का इलाज गुड़गांव या दिल्ली में कराने के लिए कांग्रेस तैयार है. वहीं, सीएम शिवराज ने कहा है कि घटना बहुत शर्मनाक है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे. Ujjain Nirbhaya Case
बीजेपी के सारे नेता चुप क्यों :कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीवर पर लिखा "मध्य प्रदेश में दलित, आदिवासी और महिला होना एक पाप हो गया है. नाबालिगों के साथ दुष्कर्म में मध्य प्रदेश नंबर 1 है. 18 साल में 58 हजार रेप के मामले सामने आए हैं. 68 हजार अपहरण के मामले सामने आए हैं. लेकिन देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और BJP के तमाम नेता बस चुप्पी साधे बैठे हैं. ये महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, एक दलित बच्ची के साथ रेप हुआ. प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. अमित शाह मौन हैं. देश की महिला बाल विकास मंत्री मुहूर्त और समय देखकर सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ बोलती हैं, अब चुप हैं. महिला आयोग चुप है, बाल संरक्षण आयोग चुप है, NCPCR चुप है." Ujjain Nirbhaya Case
दिग्विजय बोले- मानवता शर्मसार :वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. इसमे लिखा "मैं इससे दुखी हूं. मध्य प्रदेश में एक लड़की का रेप होता है और वो उसी हालत में 8 किमी पैदल चलती है लेकिन मदद करने वाला कोई नहीं मिलता. ये हम लोग के लिए शर्म की बात है और मैं मध्य प्रदेश का नागरिक होने के नाते सभी मानव समाज से माफी मांगता हूं और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए." बता दें कि इस वीभत्स घटना को लेकर पूरा देश शर्मसार है. दो दिन पहले खजुराहो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा था.