मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप, TMC ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- रोंगटे खड़े करने वाले महिला अपराध देश को झकझोर रहे - एमपी अपराध केस

Ujjain 12 Year Old Innocent Girl Rape Case: उज्जैन में हुई 12 साल की बच्ची के साथ विभित्स घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अब इस पूरे मामले में टीएमसी ने एमपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर घटना का विरोध जताया और बीजेपी शासित सरकारों को कटघरे में खड़ा किया है.

TMC slams Madhya Pradesh govt over rape of 12-year-old girl
टीएमसी ने मप्र सरकार पर साधा निशाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 7:35 PM IST

कोलकाता।बंगाल में आधार रखने वाली ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक 12 साल की बच्ची के साथ हुई बालात्कार की घटना के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा भी किया है. इसमें कहा गया है कि भगवा पार्टी के नेताओं के भाषणों में महिला सशक्तिकरण का जिक्र होता है, लेकिन देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो झकझोर देने वाले हैं.

क्या है पूरा मामला:दरअसल, उज्जैन में एक यूपी की 12 साल की नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई. उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया. रेप के बाद बच्ची अर्धनग्न हालत में मदद मांगने के लिए सड़क पर 2 घंटे तक घूमती रही. उसकी किसी ने मदद भी नहीं की. आखिर एक आश्रम के सामने पहुंचकर बेहोश हो गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया. तब जाकर रेप का खुलासा हुआ. उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया या किसी हथियार को डालने की बात का भी खुलासा हुआ. बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए, उसे इंदौर रैफर कर दिया गया. अभी वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. इधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. एसपी ने एसआईटी का गठन किया है.

मामले में SIT जांच के आदेश: इधर इस मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कि घटना की SIT जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यही नहीं 1 संदिग्ध शख्स को पकड़ा गया है और उससे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें....

तृणमूल कांग्रेस ने क्या लिखा पोस्ट में:इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- "बीजेपी शासित राज्यों में महिला सुरक्षा की निराशाजनक स्थिति ने देश को एक बार फिर झकझोर दिया है. यौन उत्पीड़न पीड़ित 12 साल की बच्ची, जिसके शरीर पर स्पष्ट तौर पर चोटों के निशान दिख रहे हैं, वो सहायता मांगती हुई बड़नगर रोड की सड़कों पर पाई गई. 'नारी शक्ति' प्रधानमंत्री के भाषणों में विशेष तौर पर उल्लेखित रहता है, असलियत दिखाती है कि कैसे रोंगटे खड़े करने वाले महिला अपराध देश को झकझोर रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की विफल प्राथमिकताएं, उनकी अक्षमताओं के बारे में बहुत कुछ कहती नजर आती हैं."

भारत माता पर आघात: इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उज्जैन मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरी घटना को भारत मां का आघात बताया है.

बीजेपी की बंगाल ईकाई ने किया पलटवार: इधर, पश्चिम बंगाल बीजेपी ने टीएमसी के इस पोस्ट पर जवाब दिया. बंगाल बीजेपी ईकाई ने कहा कि टीएमसी को अपने राज्य में देखना चाहिए. उनके राज में महिला सुरक्षा और प्रशासनिक कानून व्यवस्था के मुद्दै के ट्रैक रिकॉर्ड निराशाजनक हैं.

बीजेपी के बंगाल प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, "टीएमसी को महिला सुरक्षा और अन्य राज्य की सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए. पहले उन्हें बंगाल में कानून व्यवस्था के हालातों पर ध्यान देना चाहिए. यहां बालात्कार और महिलाओं पर अपराध की घटनाएं अनियंत्रित तौर पर हो रही हैं."

Last Updated : Sep 27, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details