उज्जैन।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने दौलतगंज घी मण्डी स्थित शुद्ध डेयरी पर छापे की कार्रवाई की है. डेयरी से मावा, पनीर, घी, दही, मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा है. साथ ही मावा, पनीर, घी को जब्त कर लिया है. जांच दल ने डेयरी से 2 घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मिलावट के खिलाफ आगे भी निरंतर कार्रवाई चलती रहेगी. (Ujjain News )
मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई:उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर ADM के निर्देशन पर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत आम उपभोक्ता को सुरक्षित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को दौलतगंज घी मण्डी स्थित शुद्ध डेयरी पर छापा मारा. इस दौरान मावे की 2 डलिया लगभग 40 किलोग्राम मावा, 180 किलोग्राम घी, 50 किलोग्राम पनीर, 150 किलोग्राम दही और मिठाइयां विक्रय के लिए मिली हैं. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार मुहिम जारी रहेगी और आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने के लिए खाद्य विभाग की टीम को कहा गया है.