भोपाल। राज्य शासन ने लगातार दूसरे दिन IPS अफसरों की पदस्थापना में फेरबदल किया है. शनिवार को चार और IPS अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. इनमें सागर और उज्जैन संभागायुक्त भी शामिल हैं.
लगातार दूसरे दिन भी दो IPS अफसरों का तबादला, उज्जैन कमिश्नर अजीत कुमार संभालेंगे प्रशासन अकादमी का पद - दो IPS अफसरों का तबादला
कमलनाथ सरकार में दूसरे दिन भी IPS अफसरों का तबादला किया गया है. उज्जैन कमिश्नर अजीत कुमार अब प्रशासन अकादमी का भार संभालेंगे.
राज्य सरकार में तबादलों का दौरा जारी
दो IPS अफसरों की पदस्थापना
दो आईपीएस अफसरों की पदस्थापना की गई है. शासन ने सागर में पदस्थ संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा को उज्जैन संभागायुक्त बनाया है, जबकि उज्जैन में पदस्थ संभागायुक्त अजीत कुमार को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी का संचालक पदस्थ किया है. ऐसे ही मंत्रालय में पदस्थ ओएसडी रेणु पंत को राज्य सूचना आयोग में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-सचिव बनाया गया है.