भोपाल। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए दलितों और सवर्णों के बीच विवाद पैदा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों के वोट तो हासिल करना चाहती है, लेकिन दलितों को अधिकार देना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि 500 जजों की नियुक्तियां और 38 कुलपति बनाए गए, लेकिन उनमें एक भी दलित नहीं है.
BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने PM मोदी पर बोला हमला, दलितों और सवर्णों के बीच विवाद पैदा करने का लगाया आरोप
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज ने भोपाल में पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए दलितों और सवर्णों के बीच विवाद पैदा करने का आरोप लगाया है.
उदित राज यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के समय शुरू हुई दलितों की योजनाओं को मोदी सरकार ने धीरे- धीरे बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के चलते ही 2 अप्रैल को दलितों का भारत बंद किया था. बीजेपी ने यदि एससी-एसटी एक्ट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पैरवी की होती, तो यह हालात पैदा ही नहीं होते.
बीजेपी ने हिंदू और मुस्लिम के बाद दलित और सवर्ण के बीच भी विवाद पैदा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक दलित को राष्ट्रपति तो बना दिया, लेकिन उनका योगदान क्या है, बीजेपी को गूंगा और बहरा दलित चाहिए. उदित राज ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें जानबूझकर टिकट नहीं दिया, टिकट काटे जाने की उन्हें पहले से सूचना भी नहीं दी, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके साथ जैसा किया है, उसका बदला दलित समाज बीजेपी से लेगा.