भोपाल।मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच सनातन धर्म भी सियासी चर्चाओं में है. सनातन धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिग्विजय पर जमकर बरसे और ट्वीट किया. आपको बता दें कि उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल मचा हुआ है.
बीजेपी प्रवक्ता ने दिग्विजय पर साधा निशाना: बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि "सनातन धर्म में कुरीतियां बताते हुए आपको शर्म नहीं आई दिग्विजय सिंह जी...आपने अगर एक शब्द भी दूसरों की कुरीतियों पर बोला होता तो भी समझ आता! यहां-वहां की बात करने से अच्छा होता कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का विरोध कर कड़ी निंदा करते! लेकिन वो आपसे होगा नहीं, क्योंकि आपकी रगों में भी सनातन और हिन्दू धर्म का विरोध फुर्ती भरकर दौड़ता है, तभी तो-आपको भगवा में आतंकवाद दिखता है. 26/11 के हमलों में आईएसआईएस से ज्यादा RSS नजर आता है. बजरंग दल में गुंडे और जाकिर नाईक में शांतिदूत नजर आता है. ओसामा और लादेन को 'जी' कहकर पुकारते हैं."