भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर FIR के मामले में सरकार अब यू-टर्न मारते हुए नजर आ रही है. मानहानि, नोटिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए अब प्रदेश सरकार के नेताओं के बयान बदले हुए से नजर आ रहे हैं. इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ आग लगाने वाले बयान को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
आग लगाने वाले बयान पर FIR
दो दिन पहले तक कमलनाथ पर कोरोना का इंडियन वेरिएंट कहने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे प्रदेश सरकार के नेताओं के सुर अब बदल गए हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कमलनाथ ने भ्रम फैलाने का काम किया है. उनके आग लगाने वाले बयान पर उनपर केस दर्ज किया गया है. जबकि दो दिन पहले तक बीजेपी कोरोना का इंडियन वेरिएंट कहने के बयान पर कमलनाथ को घेरती हुई नजर आ रही थी.