मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे पटरी पार करते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, दो युवक की मौत, युवती घायल - लड़की घायल

भोपाल में हबीबगंज नाके पर पटरी पार करते वक्त दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है.

हबीबगंज नाके पर हुआ हादसा

By

Published : Apr 12, 2019, 12:44 PM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल में देर रात हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पार करते वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.


हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास स्मार्ट सिटी के तहत काफी लंबे समय से काम चल रहा है. जिसकी वजह से हबीबगंज नाके पर बनाए गए रेलवे फाटक को पूर्ण रूप से बंद किया गया है, लेकिन लोग अपना समय बचाने के लिए अभी भी इसी रास्ते का उपयोग कर रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.

दर्दनाक हादसा में दो युवक की मौत


हादसे में घायल युवती ने बताया कि वो बैतूल की रहने वाली और भोपाल में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही है. वह बस से भोपाल पहुंची थी. उसके साथ उसकी दो सहेलियां भी थी. दोनों सहेलियां उसके पीछे-पीछे आ रही थीं, जबकि वो आगे चल रही थी. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. उसके साथ ही 2 अन्य युवक भी पटरी क्रॉस कर रहे थे, वे भी ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों युवकों की मौत हो गई, वहीं वो घायल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details