मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने की दो युवकों की पिटाई

बच्चा चोरी के शक में भोपाल के बाणगंगा इलाके में भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

भीड़ ने युवक को पिटा

By

Published : Jul 21, 2019, 9:26 AM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल के बाणगंगा क्षेत्र में मॉब लिंचिंग जैसा मामला सामने आया है. इलाके में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से बचाया. फिलहाल पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने जानता से बच्चा चोरी के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

भीड़ ने युवक को पिटा
बता दें की बाणगंगा क्षेत्र के रहवासियों ने दो लोगों को बच्चा चोर समझ के जमकर पिटाई कर दी. पिटाई होता देख उसमें से एक शख्स भागने में कामयाब हो गया और नाले में जाकर छिप गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया जिसके बाद युवका के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. लेकिन भीड़ ने उन्हें बच्चा चोर समक्ष कर पिटाई कर दी. टीटी नगर थाना प्रभारी संजीव चौकसे का कहना है कि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भीड़ के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चा चोर की अफवाहों पर ध्यान ना दें. उनका कहना है कि राजधानी में किसी तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है. अगर किसी को किसी व्यक्ति पर संदेह होता है तो पुलिस को सूचना दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details