मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में 24 घंटे के भीतर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म - Two women raped in Bhopal

प्रदेश सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक दोस्त ने ही महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 25, 2020, 10:36 PM IST

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के अंदर बालात्कार के दो मामले सामने आए हैं. प्रदेश सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है जहां एक दोस्त ने ही महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं दूसरा मामला बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.

पहले मामले में मालवीय नगर निवासी महिला के दोस्त ने ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि आरोपी से महिला की दोस्ती 6 वर्ष पहले हुई थी. दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई थी, जिसके बाद महिला और उसके दोस्त ने किसी बात को लेकर विवाद हुआ. तो महिला ने इंदौर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जीरो कायमी पर डायरी राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाने पहंची है, क्योंकि घटनास्थल राजधानी भोपाल का मालवीय नगर बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दूसरा मामला राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया और फिर आरोपी शादी करने से मुकर गया. बताया जा रहा है कि युवक महिला को कई दिनों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था और जब महिला ने उससे शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया. शादी से मुकर जाने के बाद महिला दुष्कर्म शिकायत लेकर थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details