अशोकनगर। जिले में बीजेपी की दो महिला नेता प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़ गईं. बीच सड़क पर हुए इस विवाद को पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शांत कराया. विवाद उस वक्त हुआ जब बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में कलेक्ट्रेट का घेराव कर रही थी.
प्रदर्शन के दौरान भिड़ गईं बीजेपी दो महिला नेता, फिर क्या हुआ... देखें वीडियो - ashoknagar news
अशोकनगर में नागरिकता संशोधन कानून लागू करवाने के लिए प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की महिला नेता आपस में भिड़ गईं और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगीं. मौके पर मौदूज अन्य कार्यकर्ताओं ने मामला शांत कराया.
![प्रदर्शन के दौरान भिड़ गईं बीजेपी दो महिला नेता, फिर क्या हुआ... देखें वीडियो women leaders of BJP fight on road in Ashoknagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5406632-thumbnail-3x2-mahila.jpg)
नागरिकता संशोधन कानून लागू करवाने बीजेपी ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. वहीं धरना स्थल पर एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद बीजेपी की महिला नेता आपस में भिड़ गईं. धरनास्थल से शुरू हुआ विवाद बीच सड़क पर जा पहुंचा. दोनों महिला नेताओं के बीच विवाद इस कदर बढ़ा की एक महिला ने दूसरी महिला पर देह व्यापार करवाने का आरोप लगा दिया. बीच सड़क हुआ ये हंगामा करीब 30 मिनट तक चलता रहा.
एक महिला नेता ने दूसरी महिला नेता पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए तो वहीं दूसरी महिला ने देह व्यापार और पैसे देकर धरने और प्रदर्शन में महिलाओं की भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगा दिया.