मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बीजेपी की दो वर्चुअल रैली आज, ये दिग्गज नेता करेंगे संबोधित - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश में आज बीजेपी की दो वर्चुअल रैली होनी है. एक 12:00 बजे सांवेर विधानसभा की वर्चुअल रैली होगी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी शाम 6:30 बजे होने वाली सुमावली विधानसभा की वर्चुअल रैली को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे.

BJP office
बीजेपी कार्यालय

By

Published : Jul 8, 2020, 11:31 AM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और उसको लेकर पार्टी लगातार वर्चुअल रैली कर रही है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय से प्रतिदिन अलग-अलग विधानसभाओं में वर्चुअल रैली की जा रही है. आज सावेर, सुमावली विधानसभा की वर्चुअल रैली होंगी. जिसको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी 24 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली आयोजित कर रही है. जिसमें 8 जुलाई को 12:00 बजे सांवेर विधानसभा की वर्चुअल रैली होगी. जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे. तो वहीं शाम 6:30 बजे होने वाली सुमावली विधानसभा की वर्चुअल रैली को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details