भोपाल। गुजरात के जूनागढ़ से दो शेर भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में लाए जाएंगे. जबकि बदले में 6 माह के अंदर वन विहार पार्क को दो बाघ जूनागढ़ जू को देने होंगे.
MP में दहाड़ेंगे जूनागढ़ के शेर, तो गुजरात में गुर्राएंगे मध्यप्रदेश के टाइगर - tiger transfer
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में गुजरात के जूनागढ़ जू से दो शेर लाए जाएंगे. जबकि 6 महीने के अंदर वन विहार नेशनल पार्क को जूनागढ़ जू को दो बाघ देने होंगे.
गुजरात से शेर लाने की बात को लेकर पिछले डेढ़ साल से कवायद चल रही थी. इसके पहले असम से शेर लाए जाने थे, लेकिन बाद में जूनागढ़ से शेर लाने की बात तय की गई. शेर को लाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है पर शिफ्टिंग की तारीख को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
दो शेर के बदले वन विहार पार्क प्रबंधन कौन से दो बाग जूनागढ़ जू प्रबंधन को देगा इसका निर्णय भी शिफ्टिंग के बाद ही किया जाएगा. शिफ्टिंग के लिए सेंट्रल चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अपनी अनुमति दे दी है.
बता दें कि गुजरात से जो शेर लाया जा रहे हैं वह एशियाटिक शेर नहीं होंगे बल्कि जू के शेर होंगे, जिन्हें वन विहार पार्क में शिफ्ट करने के बाद भी डिस्प्ले में नहीं रखा जाएगा. यह स्पेशल बाड़े में रहेंगे और इन शेरों का पर्यटक दीदार नहीं कर पाएंगे.