मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: नकली सोने के बिस्किट व गिन्नी को असली सोना बताकर बेचने वाले दो ठग गिरफ्तार - Bhopal Police

भोपाल पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट व गिन्नी को असली सोना बताकर लोगों को बेचकर ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नहीं पॉलिशड बिस्किट और गिन्नियां बरामद की गई है.

Bhopal
भोपाल

By

Published : Dec 20, 2020, 1:14 PM IST

भोपाल। राजधानी पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट व गिन्नी को असली सोना बताकर लोगों को बेचने वाले गिरोह को पर्दाफाश कर दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से नकली सोने का 275 ग्राम वजनी एक बिस्किट और 233 गिन्नी, जिसका वजन 259 ग्राम और पांच हजार रुपये नकदी सहित एक बाइक बरामद की गई है.आम आदमी ठगों के द्वारा दिए गए लालच में आकर सस्ते दामों में जल्दबाजी में सोना खरीदने के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते थे.

नकली सोने के बिस्किट व गिन्नी जब्त

ठग बेचते समय बताते थे, जमीन में गड़ा मिला था सोना

आरोपी जमीन में गड़ा सोना मिलने और उसे सस्ते दामों पर परेशानी की वजह से बेचने की बात कहकर ठगी का शिकार बनाते थे, आम आदमी इस प्रकार की ठगी का शिकार होने पर सामान्य तौर पर शिकायत करने से बचता है. क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो ठग धोखाधड़ी करने की नियत से नकली सोने की गिन्नी व बिस्किट को असली सोना बताकर सस्ते दाम में बेचने की फिराक में बाइक से घूम रहे हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच स्टॉफ ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम हबीब खां और रईश खान बताया. सूचना के बाद तलाशी ली गई, जिसमें इनके पास से एक लाल रंग के थैली में पीली सोने जैसी धातु की गिन्नी 233 नग व एक सोने जैसी धातु के बिस्कुट रखे मिले. उन दोनों संदेहियों के पास तलाशी में मिली गिन्नी व बिस्किट की जांच कराई गई, तो जांच में वो नकली पाया गया, इन पर केवल सोने का पॉलिश था और ये अंदर से पीतल की थी, जिस पर दोनों आरोपियों पर धारा 420 प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

कैसे करते थे ठगी ?

आरोपी ठग ने बताया गया की आमतौर पर वह भोले-भाले व्यक्तियों व दुकानदारों को तलाशते थे, उनको प्राचीन समय का गड़ा धन मिलने का बताकर असली गिन्नी दिखाते और अगर कोई इसकी जांच करवाता था तो उसे असली गिन्नी जांच के लिए देते थे. वहीं जब व्यक्ति इस संतुष्ट होकर खरीदने के लिए मान जाता था, तो उसे नकली सोने की गिन्नी व नकली बिस्कुट देकर ये लोग पैसे ले लेते थे. ज्यादातर लोग सोना लेते वक्त दूसरी बार उसे चैक नहीं करते थे.

जब्त किया गया सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने जैसे पीली धातु की 233 नग गिन्नी, जिसका वजन 259 ग्राम व सोने जैसी पीली नकली धातु से निर्मित बिस्कुट जिनका वजन 275 ग्राम है, उसे जब्त किया है, साथ ही 5 हजार रुपये और एक बाइक भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details