मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की नौकरी का झांसा देने वाले दो ठग गिरफ्तार, 2 हजार लोगों से कर चुके हैं ठगी - crime news of bhopal

राजधानी भोपाल में रेलवे की नौकरी का झांसा देने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने लगभग 2000 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

Two thugs arrested
दो ठग गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2020, 6:57 PM IST

भोपाल। रेलवे की नौकरी लगाने वाले दो ठगों को बजरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों ने 2000 लोगों को नौकरी का झांसा देकर लगभग 15 करोड़ रुपये ठग लिए. सुधीर दौरे नाम के आरोपी ने लोगों से स्टेशन मास्टर की नौकरी के लिए 25 लाख रुपये, तो वहीं रेलवे टिकट कलेक्टर की नौकरी के लिए 15 लाख रुपए लिए थे.


पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज, जॉब वैकेंसी लिस्ट, सील, साइन, जॉइनिंग लेटर, आईडी कार्ड बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने महिंद्रा गाड़ी रेनॉल्ट डस्टर जब्त की है. इस मामले में फरियादी कपड़ा व्यापारी गोपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि नौकरी का लालच देकर लगभग साढ़े 17 लाख रुपए लिए थे और उसे 2 महीने की फर्जी ट्रेनिंग भी दी थी, जिसके चलते उसे 2 महीने की सैलरी भी दी गई थी. ये लोग रेलवे के कागज पोस्ट कर घर से चुरा लेते थे, जो बिलकुल ओरिजिनल लगते थे, जिसके चलते लोग झांसे में आ जाते थे.

नौकरी का झांसा देने वाले दो ठग गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक आरोपी सुधीर दोहरे 1997 तक पुलिस की नौकरी करता था. वो भुसावल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनिंग देने का काम करता था. लोगों को 2 महीने की ट्रेनिंग देता था. कहा जा रहा है कि चार्ल्स शोभराज सुधीर दोहरे ने हजारों लोगों से ठगी करने के बाद भोपाल में लगभग 7 मकान किराए से बदल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details