भोपाल। दोस्तों के साथ अजनाल डैम घूमने गए दो किशारों की पानी में डूबने से रविवार शाम मौत हो गई है. दोनों अपने तीन दोस्तों के साथ यहां आए थे. नहाते समय दोनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पास से गुजर रहे गांव वालों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
अजनाल डैम में डूबने से दो किशोरों की मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा - बिलखिरिया थाना क्षेत्र
भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनाल डैम में दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई है. दोनों किशोर अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे और नहाते वक्त हादसे के शिकार हो गए.
अजनाल डैम
बता दें घटना रविवार शाम साढ़े चार बजे की है. एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा के मुताबिक इस हादसे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाल चुके थे. पूछताछ में पता चला कि दो किशोर अपने तीन दोस्तों के साथ यहां मौज-मस्ती करने आए थे. दोनों किशोर अशोका गार्डन इलाके के निवासी थे.