मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता, दो करोड़ के ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - supplied at Rev Party

पुलिस ने ड्रग तस्करी के आरोप में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से तीन किलो किलो ड्रग्स भी बरामद किया है. जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.

तीन किलो ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 20, 2019, 9:53 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एसटीएफ और साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ड्रग्स तस्करी करने वाली एक महिला सहित दो लोगों को मंदसौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करीब तीन किलो ड्रग्स भी बरामद किया है. जो खासतौर पर बड़े शहरों में होने वाली रेव पार्टी में सप्लाई की जानी थी.

तीन किलो ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


पुलिस ने यासमीन और साबिर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में मंदसौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन किलो अल्फा जोलम ड्रग्स बरामद किया है. जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स पुलिस ने पहली बार पकड़ा है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ड्रग का इस्तेमाल करने से आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती है. इंदौर और अन्य जगहों से पकड़े गये अपराधियों में इस ड्रग का सेवन करना पाया गया है. इस ड्रग को मुंबई, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के होटल्स में सप्लाई किया जाता है. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि ये ड्रग्स बांग्लादेश की सीमा से बड़ी मात्रा में लाया जाता है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर इनके और भी साथियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details