मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए दो लूट के मामले, पुलिस कर रही जांच - Loot incident in Bhopal

भोपाल में 24 घंटे के अंदर दो इलाकों में लूट की घटना के मामले सामने आए हैं जिसमें CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की फोटो वायरल कर, इनकी सूचना देने पर 30 हजार का इनाम भी रखा गया है.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Jul 17, 2020, 2:35 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 24 घंटे में दो लूट की घटना सामने आई हैं. जहां महिलाओं के साथ बैग छीनकर दो स्कूटी सवार लुटेरे फरार हुए हैं. जिनका पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज वायरल करते हुए लोगों से पहचान करने की अपील की है और 30 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा भी की है.

भोपाल में 24 घंटे के अंदर सामने आए दो लूट के मामले,

भोपाल में जहां पुलिस चेकिंग का दावा करते हुए लोगों की जेब खाली कराने में लगी हुई है. वहीं अब लुटेरे भी लोगों को लूटने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भोपाल के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 घंटे के अंदर लूट की घटना सामने आई हैं. जहां 2 महिलाओं के साथ लूट की गई है. बता दें, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक महिला के साथ बैग छीनकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया, वहीं दिनदहाड़े कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भी स्कूटी सवार लुटेरों ने बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है.

जिसके बाद पुलिस का कहना है कि इनके सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिए गया हैं और इनके विषय में बताने वाले लोगों को 30 हजार का इनाम दिया जाएगा. यहां सवाल ये खड़ा होता है कि 24 घंटे अपने चेकिंग की कार्रवाई पर दम ठोकने वाली पुलिस के होते हुए भी इस तरह की वारदातें कैसे राजधानी में हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details