मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, भोपाल से नक्सली गतिविधि से जुड़े दो लोग गिरफ्तार - Transit remand will take to Lucknow

यूपी एटीएस टीम ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके से नक्सली गतिविधियों के संदेह में दंपति को गिरफ्तार किया है. टीम को दंपत्ति के पास से नक्सलवाद से जुड़ा साहित्य और कई फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं.

भोपाल

By

Published : Jul 9, 2019, 1:57 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 9:45 AM IST

भोपाल। उत्तरप्रदेश एटीएस टीम ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके से नक्सली गतिविधियों के संदेह में दंपति को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने शाहपुरा के विकास कुंज से मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने दंपत्ति के पास से नक्सलवाद से जुड़ा साहित्य और कई फर्जी दस्तावेज भी जप्त किए हैं. पुलिस अब दंपत्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ ले जाएगी.

भोपाल से नक्सली गतिविधि से जुड़े दो लोग गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश एटीएस को लंबे समय से नक्सली विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों के राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद से यूपी एटीएस ने कुल चार स्थानों पर 8 लोगों से पूछताछ करते हुए तलाशी ली. जहां से एटीएस की टीम ने कई मोबाइल फोन और लैपटॉप जप्त किए. उत्तर प्रदेश में तीन स्थानों पर कुल 6 लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है.

वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में दंपत्ति मनीष श्रीवास्तव और अनीता श्रीवास्तव से पूछताछ की गई है पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है और इनके पास से नक्सलवाद से जुड़ा हुआ साहित्य और मोबाइल फोन लैपटॉप जप्त किया गया है. इसके अलावा अनीता श्रीवास्तव के नाम की कई फर्जी दस्तावेज भी एटीएस ने जप्त किए हैं.

बताया जा रहा है कि यह दंपत्ति भोपाल में अपनी पहचान छुपाकर रह रहे थे. यह दोनों कुरनी, मछलीशहर जनपद जौनपुर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details