भोपाल। उत्तरप्रदेश एटीएस टीम ने राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके से नक्सली गतिविधियों के संदेह में दंपति को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने शाहपुरा के विकास कुंज से मनीष श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वर्षा उर्फ अनीता श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने दंपत्ति के पास से नक्सलवाद से जुड़ा साहित्य और कई फर्जी दस्तावेज भी जप्त किए हैं. पुलिस अब दंपत्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ ले जाएगी.
उत्तरप्रदेश एटीएस को लंबे समय से नक्सली विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों के राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद से यूपी एटीएस ने कुल चार स्थानों पर 8 लोगों से पूछताछ करते हुए तलाशी ली. जहां से एटीएस की टीम ने कई मोबाइल फोन और लैपटॉप जप्त किए. उत्तर प्रदेश में तीन स्थानों पर कुल 6 लोगों से इस मामले को लेकर पूछताछ की गई है.