मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में बहने से दो लोगों की मौत, तालाब में डूबी नाबालिग, सड़क हादसे में एक की गई जान - vidisha news

शुक्रवार को भोपाल में ईंटखेड़ के पास पुलांसी नदी में युवक बह गया. वहीं नरसिंहगढ़ में एक युवक नदी में बह गया और एक नाबालिग तालाब में डूब गई. वहीं विदिशा के पठारी में त्योंदा मार्ग पर बाइक और कार की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.

नदी में बहने से दो लोगों की मौत,

By

Published : Aug 17, 2019, 11:54 PM IST

भोपाल/विदिशा/भोपाल। 15 अगस्त के दिन प्रदेश में हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर थे. शुक्रवार को भोपाल में ईंटखेड़ा के पास पुलांसी नदी में युवक बह गया था, जिसकी तलाश जारी थी. 18 घंटे के बाद शनिवार के सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद उसका शव ढूंढ़ निकाला. इसी के साथ नरसिंहगढ़ से 10 किलोमीटर दूर छोटा बैरसिया के पास सुकड़ नदी का पुल पार करते समय राम सिंह वर्मा बह गया था. जिसका दो दिन बाद एक किलोमीटर दूर शव मिला है.

वहीं नरसिंहगढ़ से दो किलोमीटर दूर शंकरपुरा तालाब में अपनी सहेलियों के साथ नहाने गई एक नाबालिग तालाब के अंदर चली गई. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से लड़की का शव निकाला है. वहीं विदिशा के पठारी में त्योंदा मार्ग पर बाइक और कार की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए.

पुलांसी नदी में डूबा युवक

भोपाल में ईंटखेड़ के पास पुलांसी नदी में युवक शुक्रवार को डूब गया था. जैसे ही ये सूचना ग्रामीणों को मिली उन्होंने तुरंत एनडीआ एफ की टीम को फोन लगाया, लेकिन एनडीआरएफ की टीम ने भोपाल से मात्र बीस किलोमीटर दूर पहुंचने में तीन घंटे लगा दिए. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं छलांग लगाकर ढूंढने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं मिला. उसके बाद लगभग 18 घंटे बाद युवक का शव मिला है.

नाबालिग और युवक डूबे

नरसिंहगढ़ से 10 किलोमीटर दूर छोटा बैरसिया के पास सुकड़ नदी का पुल पार करते समय राम सिंह वर्मा बह गया था. जिसका शव दो दिन के बाद ओक किलोमीटर दूर तैरता मिला है. वहीं नरसिंहगढ़ से दो किलोमीटर दूर शंकरपुरा तालाब में अपनी सहेलियों के साथ नहाने गई नाबालिग बालिका तालाब के अंदर डूब गई. पुलिस ने गोताखोर की मदद से लड़की का शव निकाला है.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत दो घायल

पठारी त्योंदा मार्ग पर बाइक और कार की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना में बाइक चकनाचूर हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों युवक अपनी बाइक से त्योंदा से पठारी आ रहे थे. तभी सेमरखेड़ी तिगड्डा के पास अज्ञात कार से टकरा गए. चश्मदीद बताते हैं कि कार और बाइक की टक्कर के बाद कार चालक तेज गति से कार को भगा ले गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details