भोपाल।सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (Fraud in Name of Army Job) पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नौकरी दिलवाने का वादा कर लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी. फरियादी की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा. सायबर सेल की भोपाल टीम ने इस गिरोह को मंडला और सिवनी जिले से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने टुकड़ों में लिया पैसा
दरअसल सायबर सेल भोपाल में एक आवेदक ने शिकायत की कि, मुझसे एक अज्ञात व्यक्ति ने सेना में भर्ती कराने के नाम 1 लाख 49 हजार रुपए की ठगी की. आवेदक ने बताया गया कि आरोपी ने मेरे व्हाटसएप नंबर पर सेना के जवानों की फोटो दिखाकर मुझे विश्वास दिलाया. सेना में भर्ती के विभिन्न चरणों मे उत्तीर्ण कराकर ज्वाईनिंग के नाम पर मुझसे टुकड़ों में राशि ली. पैसा लेने के बाद भी सेना की ओर से किसी प्रकार की सूचना न मिलने पर मुझे संदेह हुआ.
सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
नौकरी कब लगेगी पूछने पर आरोपियों ने और पैसों की मांग की. तब मुझे पता चला की मेरे साथ ठगी हो गई है. शिकायत मिलने पर जांच की गई और बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातों के उपयोगकर्ताओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया.