भोपाल| अयोध्या में हुए राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर देशभर में जगह-जगह खुशियां मनाई जा रही है. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े के साथ ही मंदिरों में पूजा अनुष्ठान कर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया जा रहा था. 5 अगस्त को खरगोन में भी कुछ लोगों ने इसी तरह से आतिशबाजी की, इस दौरान पुलिस ने उन लोगों से मारपीट की थी. इस मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए दो बड़े अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
पुलिसकर्मियों की बर्बरता
बता दें कि खरगोन में 5 अगस्त को शहर के सराफा बाजार में कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे, इसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस और आतिशबाजी कर रहे लोगों के बीच काफी देर तक कहा-सुनी भी हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में कुछ लोग सराफा बाजार में आतिशबाजी कर रहे थे, इस दौरान पुलिसकर्मी पटाखों की लड़ी को उठाते दिखाई दे रहे है. पुलिस ना केवल युवकों को आतिशबाजी करने से रोका बल्कि उनकी जमकर पिटाई भी कर दी थी.
दो बड़े अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
बीजेपी महासचिव ने किया था ट्वीट
पुलिस के इस बर्ताव के बाद सराफा बाजार के कई व्यापारी आक्रोशित हो गए थे. उन्होंने विरोध करते हुए अपनी दुकानें भी बंद कर दी और थाने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. इसके अलावा पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी. पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए इस घटना का वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया, साथ ही उन्होंने खरगोन पुलिस का व्यवहार बंगाल की पुलिस की तरह बताया था. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी.
दो अधिकारियों पर हुई सख्त कार्रवाई
मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए खरगोन जिले के संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गहलोत को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ कर दिया है. वहीं दूसरी ओर खरगोन जिले के एसडीओपी ग्लैडविन एडवर्डकार को भी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर ट्रांसफर कर दिया है.