मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल की दो नर्सों ने जीती कोरोना से जंग, किया गया डिस्चार्ज - हमीदिया अस्पताल से नर्स डिस्चार्ज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल की कोरोना संक्रमित दो स्टाफ नर्सों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ ने ताली बजा कर दोनों का सम्मान किया. वहीं घर पहुंचने पर आसपास के लोगों ने पुष्पवर्षा कर ढोल-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. फिलहाल दोनों नर्सों को 7 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

Two nurses of Hamidia Hospital  won the battle against Corona in Bhopal
हमीदिया अस्पताल की दो नर्सों ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : Jun 1, 2020, 7:19 PM IST

भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो स्टाफ नर्सों ने कोरोना को हरा दिया है. जिसके बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई . इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ ने ताली बजाकर दोनों का सम्मान किया. वहीं इनमें से एक नर्स के घर पहुंचने पर आसपास के लोगों ने ताली बजाकर और पुष्पवर्षा कर ढोल-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. फिलहाल दोनों नर्सों को 7 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

दरअसल, ये दोनों नर्स हमीदिया अस्पताल में पदस्थ हैं. जो कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गई थी. जिसके चलते एक नर्स को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. होम क्वॉरेंटाइन का समय पूरा करने के बाद जब दोबारा सैंपल लिए गए तो नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज किया गया. जबकि दूसरे का इलाज हमीदिया अस्पताल में ही चल रहा था. अब दोनों पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बता दें कि एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. आज ही चिरायु मेडिकल कॉलेज से 108 मरीज संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details