मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी के फर्स्ट वीक में भोपाल से दो नई ट्रेनों की सौगात, ये है रूट

भोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों को यहां फरवरी के फर्स्ट वीक में दो नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है.

Two new trains gift to Bhopal from first week of February
दो नई ट्रेनों की सौगात

By

Published : Jan 30, 2021, 7:21 PM IST

भोपाल :रेलवे की यात्रा करने वाले यात्रियों को फरवरी के फर्स्ट वीक में दो नई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. पहली ट्रेन हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज के बीच चलेगी. वहीं दूसरी हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज के मध्य चलेगी. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

6 फरवरी से हबीबगंज-पुणे-हबीबगंज

गाड़ी संख्या 02152 हबीबगंज-पुणे सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी से अगली सूचना तक सप्ताह में शनिवार को हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे चलेगी, होशंगाबाद 4.49 पहुंचगी, 5.35 बजे इटारसी, अगले दिन 6.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.

पुणे-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर का क्या है हाल

इसी तरह गाड़ी संख्या 02151 पुणे-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल 7 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को पुणे स्टेशन से 3.15 बजे चलेगी. जो अगले दिन 2.55 बजे इटारसी पहुंचेगी, 3.18 बजे होशंगाबाद, 4.45 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, भुसावल, मनमाड़ , कोपरगांव, अहमदनगर और दौंडकॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी.

3 फरवरी से हबीबगंज-संत्रागाछी-हबीबगंज

गाड़ी संख्या 02157 हबीबगंज-संत्रागाछी सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल 3 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को हबीबगंज स्टेशन से 2.40 बजे चलेगी, जो 3.27 बजे विदिशा, 4.35 बजे बीना अगले दिन 3.35 बजे संत्रागाछी स्टेशन पहुंचेगी.

हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी टेन

इसी तरह गाड़ी संख्या 02158 संत्रागाछी-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल 4 फरवरी से अगली सूचना तक हर गुरुवार को संत्रागाछी स्टेशन से 8.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 5.40 बजे बीना, 6.42 बजे विदिशा, 8.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी-मुड़वारा, शहडोल, बिलासपुर, रायगढ़, झरसूगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जंक्शन एवं खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details