मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में सामने आए दुष्कर्म के दो मामले, 2 आरोपी गिरफ्तार - भोपाल में दुष्कर्म का मामला

राजधानी से दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

molestration case
दुष्कर्म का मामला

By

Published : Sep 4, 2020, 12:35 AM IST

भोपाल।राजधानी में दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक ही साथ दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर में आरोपी द्वारा महिला को झांसा देकर बुलाया गया, जिसने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, तो वहीं शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है, दोनों केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पहला मामला

एमपी नगर स्थित एक होटल में महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां आरोपी पीड़िता का परिचित बताया जा रहा है. दरअसल, आरोपी ने महिला को पारिवारिक विवाद का समझौता कराने के लिए होटल बुलाया था, जहां कॉफी में नशीला पदार्थ डालकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. होश में आते ही पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरा मामला

दूसरा मामला शाहजहांनाबाद थाना इलाके का है, जहां 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ 19 साल के युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, आरोपी ने गेम खिलाने के बहाने बच्ची से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर नाबालिग बच्ची को फंसाया गया. इसके बाद आरोपी द्वारा ब्लैकमेल कर करीब एक साल तक दुष्कर्म किया गया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में जाकर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details