भोपाल। एमपी में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भोपाल से सामने आया है. जहां दो मॉडल्स के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ के बाद मारपीट की. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मॉडल्स के साथ मारपीट हनुमानगंज थाने से महज 50 मीटूर दूर स्थित नादरा बस स्टैंड पर की गई है. दोनों मॉडल्स अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी मानने मुंबई से भोपाल आईं थीं.
मुंबई से आईं दो मॉडल्स से छेड़छाड़ के बाद मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार - Hanumanganj Police Station
भोपाल में दो मॉडल्स के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मारपीट उस वक्त की गई जब और दोनों मुम्बई वापस लौट रही थीं. जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां मुंबई में रहकर मॉडलिंग करती हैं. बीती रात भोपाल के बस स्टैंड पर दोनों युवतियों के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ के अलावा मारपीट भी की, लेकिन बस स्टैंड पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
मॉडल्स की शिकायत पर हनुमानगंज थाना पुलिस ने पहले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में वायरल हुए वीडियो से युवकों को पहचान की गई है. पुलिस दावा कर रही है कि इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा है कि घटना के वक्त जिस भी पुलिसकर्मी और अधिकारी की ड्यूटी होगी, जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी.