भोपाल/बाड़ी (धौलपुर)।एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में बहुचर्चित अब्दुलपुर के रामेश्वर जाटव हत्याकांड मामले में कार्रवाई की गई है. नामजद बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश बादशाह चौहान और संदीप उर्फ शैलेन्द्र को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के मुरैना थाना इलाके में स्थित जनकपुर मोड़ पर बड़ी नहर के पास सिकरौदा रोड से दस्तयाब किया है.
बता दें, अब्दुलपुर गांव निवासी रामेश्वर (35) पुत्र थोकलिया जाटव की गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी गैंग के साथ मिलकर बुरी तरह से मारपीट की. हमले में घायल हुए रामेश्वर को कंचनपुर थाना पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. लेकिन रामेश्वर की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी चिकित्सालय से धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान रामेश्वर की मौत हो गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 143, 323, 341, 336, 302 और 3-1(एस) 3-2 (वीए) एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन नामजद आरोपी धौलपुर से फरार हो गए और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में छुप गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर तलाशी अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें:एक-दूसरे के प्यार में पागल हुए ससुर-बहू ने की थी बेटे की हत्या, गिरफ्तार