मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल फिर शर्मासार, 24 घंटे के अंदर दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - राजधानी भोपाल

राजधानी भोपाल से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है,यहां दो अलग-अलग मामलों दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया गया, हालांकि दोनों ही वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,

Symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Oct 22, 2020, 10:34 AM IST

भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 6 वर्षीय नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. साथ ही भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में भी 14 साल की मासूम के साथ रेप हुआ. दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

कमला नगर में मासूम से दरिंदगी

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली थी, कि कमला नगर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ. जिसके बाद दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेप के एक आरोपी की उम्र 66 साल और दूसरे की उम्र 35 साल है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चाइल्ड हेल्पलाइन के मुताबिक मामला बुधवार की रात का है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ था, और उसके प्राइवेट पार्ट में चोट दिख रही थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने नाबालिग को हॉस्पिटल भेजा, जहां उसका मेडिकल चेकअप किया गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद और भी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

अशोका गार्डन में भी नाबालिग से दुष्कर्म

दूसरा मामला राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है, जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि मामले में पुलिस ने धारा 376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सोमवार का है, जब मासूम अपनी मां के साथ रात को नवदुर्गा की झांकी देखने जा रही थी, इसी दौरान घात लगाए बैठे आरोपी ने मासूम का मुंह दबा कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी की उम्र 24 साल है और वो शादीशुदा है, उसकी वाइफ की डिलेवरी कुछ दिन पहले ही हुई थी. जिसके चलते वो अपनी पत्नी को मायके छोड़ आया था, और उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग की मां ने उससे सख्ती से पूछा, तो उसने खुद के साथ हुए दुष्कर्म की बात कबूली. जिसके बाद अशोका गार्डन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details