भोपाल। राजधानी भोपाल की कोलार थाना पुलिस ने चार दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक का आरोपियों से वारदात के दो दिन पहले विवाद हो गया था, जिसके चलते आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी थी.
27 अक्टूबर को कोलार क्षेत्र के गरीब नगर स्थित झुग्गी में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई थी और घर जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था. घर के बाहर ताला लगे होने के चलते फायर ब्रिगेड को अंदाजा था कि केवल घर ही जला है, लेकिन एक युवक की भी घर के अंदर जलने से मौत हो गई थी. इस मामले को पुलिस ने हादसा मान लिया था. लेकिन सीएम हेल्पलाइन से पुलिस के पास फोन आया और उस युवक के विषय में पूछताछ की गई तो पती चला कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जान को खतरा है और दो लोग उसे मारना चाहते हैं. लेकिन उसकी शिकायत उसकी मौत के बाद पुलिस के पास पहुंची.
यह भी पढ़ें:- भोपाल के न्यू मार्केट में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक