भोपाल। मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग ने एक और अनोखी पहल की है. 23 जुलाई से टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) का शुभारंभ होना है. इसके लिए खेल विभाग ने टीटी नगर स्टेडियम परिसर में बड़ी स्क्रीन के साथ ही खिलाड़ियों के प्रैक्टिस हॉल में छोटी-छोटी स्क्रीन लगवाई हैं. खेल संचालक पवन जैन का मानना है कि इससे खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा. वहीं ओलंपिक से पहले खेल विभाग ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए वर्चुअल सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
23 जुलाई से आयोजित होंगे ओलंपिक गेम
23 जुलाई से टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) होने जा रहे हैं. कोरोना के चलते इस बार ओलंपिक खेल एक साल देरी से हो रहे हैं. ऐसे में ओलंपिक में मध्यप्रदेश के भी कई खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनसे खेल विभाग के संचालक पवन जैन को काफी उम्मीदें हैं.
स्टेडियम परिसर में लगवाईं दो बड़ी स्क्रीनें
ओलंपिक के दौरान प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को इन खेलों के माध्यम से बेहतर से बेहतर टेक्निक्स की जानकारी हो इसके लिए खेल विभाग एक अनोखी पहल करने जा रहा है. खेल विभाग ने स्टेडियम परिसर में 18×22 फीट की दो बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगवाई हैं. साथ ही प्रैक्टिस करने वाले हाल में चार छोटी-छोटी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं. खेल संचालक का तर्क है कि इन स्क्रीन के माध्यम से यहां पर ओलंपिक का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जाएगा वर्चुअल सम्मान समारोह
पवन जैन ने बताया कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश से ओलंपिक में जाने वाले कई खिलाड़ियों के लिए जल्द ही एक वर्चुअल सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. विभाग का कहना है कि ऐसे सम्मान समारोह से खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास जागता है.