मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो जूनियर डॉक्टर्स पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR - Two junior doctors accused of assault in bhopa

भोपाल में जूनियर डॉक्टर पर जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इंजीनियर ने कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

दो जूनियर डॉक्टर पर मारपीट का आरोप

By

Published : Oct 9, 2019, 2:59 PM IST

भोपाल।जूडा डॉक्टर्स पर जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित युवक ने मामले की कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मारपीट की वारदात गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रही हड़ताल के दौरान हुई है.

दो जूनियर्स डॉक्टर पर मारपीट का आरोप

हड़ताल के दौरान कॉलेज के ओडिटोरियम में सभी जूनियर डॉक्टर्स मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान कुलदीप वर्मा नाम का युवक वहां पहुंचकर वीडियो बनाने लगा. कुलदीप को पकड़कर पहले जूनियर्स डॉक्टर ने उसके बारे में पूछताछ की. कुलदीप ने खुद को पहले पीजी का स्टूडेंट बताया फिर मीडियाकर्मी. जूनियर्स डॉक्टर्स ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद को हॉस्टल वार्डन का भाई बताया.

कुलदीप द्वारा झूठ बोलने पर जूडा डॉक्टर भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल कुलदीप वर्मा की शिकायत पर कोहेफिजा थाने में दो जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कुलदीप का कहना है कि वह अपनी बहन को छोड़ने हॉस्टल गया था. भीड़ को देखकर ओडिटोरियम में चला गया गया, जहां जूनियर डॉक्टर्स ने उसके साथ मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details