भोपाल । राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हथाईखेड़ा गांव के डैम के पास दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. विवाद में दोनो गुटों ने एक दूसरे पर पत्थरों से हमला किया गया, वहीं उसके बाद कुछ दबंगों द्वारा गोलियां भी चलाई गई.
हथाईखेड़ा में दो गुट एक दूसरे से भिड़े, 6 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस - clashes between two groups
भोपाल के हथाईखेड़ा गांव के डैम के पास दो गुटों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव के दबंगों ने कुछ परिवारों के साथ मारपीट की है, जिसमें दोनों तरफ से मारपीट की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.
![हथाईखेड़ा में दो गुट एक दूसरे से भिड़े, 6 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस Two groups clash with each other in Hatai Kheda village of bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6901289-1106-6901289-1587572787496.jpg)
हटाई खेड़ा में दो गुट एक दूसरे से भिड़े
बता दें कि गांव के अन्य लोग पूरी तरह से दहशत में हैं. इन दिनों पुलिस की कड़ी पहरेदारी होने के बावजूद भी इस तरह की घटना सामने आ रही हैं. वहीं अब ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि किसी की जनहानि का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी हैं. वही दबंगों द्वारा गांव के लोगों से भी घर में घुसकर मारपीट भी की गई है जिसमें महिलाओं को भी चोट आई हैं.