भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ गई है. इसको देखते हुए कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों सज्जन सिंह वर्मा और पीसी शर्मा ने इसके लिए विधायक निधि से दस-दस लाख रुपये की राशि दी है. उधर, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर इसका स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों को दस-दस लाख विधायक निधि से ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए मंजूर कर देना चाहिए. पीसी शर्मा पिछले दिनों जेपी हाॅस्पिटल के डाॅक्टर से बदसलूकी के मामले में सुर्खियों में आए थे. उनके खिलाफ शहर में मामला भी दर्ज कराया गया था.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने भी दस लाख की राशि दी
पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने जेपी हाॅस्पिटल के सिविल सर्जन के नाम से रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और सेनेटाइजर के लिए 10 लाख की राशि दी है. उधर, पूर्व मंत्री और सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कोरोना महामारी रोकने के लिए उपयोग आने वाली दवाएं और उपकरणों की खरीद के लिए दस लाख रुपये की राशि अपनी विधायक निधि से स्वीकृत करने की अनुशंसा की है.