भोपाल।राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. महिला का यह भी आरोप है कि युवक ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी है.
सौतेली मां से दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने बताया कि वह कई दिनों से उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था और उसे घर में डरा धमका कर उसके साथ इस तरह की शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले में 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी युवक की मां का निधन हो गया था. उसके बाद उसके पिता ने किसी दूसरी महिला से शादी की थी. लेकिन घर में उस महिला को देखकर युवक पर पहले से ही बुरी नजर रखता था. जिसके बाद से आरोपीदुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था.