भोपाल।कोलार थाना क्षेत्र में पिपलिया केशव गांव में एक खदान में नहाने गई दो बहनों की डूबने से मौत हो गई है. दोनों बहनों की उम्र 12 और 9 साल बताई जा रही है. बीती शाम को दोनों बहनें नहाने गई थीं जब घर नहीं लौटी तो ग्रामीण पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा तो दोनों बहन डूब चुकी हैं. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों बहनों को कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात 2 बजे शव को बाहर निकाला गया.
खदान में नहाने गईं दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम - kolar police station
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में खदान में नहाने गयी दो बहनों की डूबने से मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों बहनों को कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात 2 बजे शव को बाहर निकाला गया.
दो सगी बहन एक खदान में नहाने गई थीं, उसी दौरान उनकी खदान में डूबने से उनकी मौत हो गई. जिसके चलते पिपलिया केशव गांव में मातम छा गया है. बता दें कि इनके पिता मजदूरी का काम करते हैं. जब वो खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान दोनों बहनों ने कहा कि हम खदान में नहाने जा रहे हैं और शाम को खदान में नहाने पहुंच गईं. जिसके बाद वह खदान में ही डूब गईं. जब वह घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने खदान में जाकर देखा तो वहां पर उन्हें उनकी चप्पल व अन्य सामान दिखा लेकिन दोनों बहने नहीं दिखी.
जिसके चलते ग्रामीणों ने आशंका जताई और सूचना पुलिस को दी पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से बीती रात 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग रात 2 बजे दोनों बहनों के शव को खदान से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि खदान अवैध रूप से संचालित है और इस खदान से कोपरे निकलते हैं. दोनों बहनों की उम्र 12 और 9 साल है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है.