भोपाल। राजधानी में आयोजित दो दिवसीय स्टीम कॉन्क्लेव का आज समापन हो गया है. इस मौके पर स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत देश-विदेश के एजुकेशन एक्सपर्ट मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की स्कूली शिक्षा को दुरुस्त करने के साथ-साथ स्कूली पाठ्यक्रम में आर्ट और अन्य सभी विषयों को शामिल करना है, ये कार्यक्रम 30 नवंबर से शुरु हुआ था.
स्टीम कॉन्क्लेव के समापन पर बोले स्कूल शिक्षा मंत्री, कहा- कार्यक्रम प्रदेश के लिए गर्व की बात
भोपाल में आयोजित दो दिवसीय स्टीम कॉन्क्लेव का आज समापन हो गया है. समापन कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत कई शिक्षा विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.
स्टीम कॉन्क्लेव
स्टीम का मतलब है साइंस, टेक्नॉलाजी, इंजीनियरिंग, मैथमैटिक्स. ये कार्यक्रम विकसित देशों द्वारा स्कूली शिक्षा में अपनाया गया था. अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी उन्हीं देशों नक्शे कदम चलते हुए इसे अपनाने पर विचार कर रही है.
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि स्टीम कॉन्क्लेव का आयोजन करना प्रदेश लिए गर्व की बात थी. देश भर से विशेषज्ञों ने सरकार को जो सुझाव दिए हैं. उन्हें प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में जल्द शामिल किया जाएगा.