मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में यास तूफान का असर, 15 जिलों में 2 दिन नहीं खरीदा जाएगा गेहूं

एमपी के 3 संभागों के 15 जिलों पर यास तूफान का असर हुआ है.यहां तूफान की वजह से गेहूं की फसल खरीदी पर मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने रोक लगा दी है.जिसे लेकर किसानों को एसएमएस के जरिये सूचित कर दिया गया है.

15 जिलों में 2 दिन नहीं खरीदा जाएगा गेहूं
15 जिलों में 2 दिन नहीं खरीदा जाएगा गेहूं

By

Published : May 26, 2021, 6:07 PM IST

भोपाल। देश में फिर से एक चक्रवाती तूफान यास के आने की चेतावनी जारी की गई है, इसी के चलते एमपी के तीन संभागों शहडोल, रीवा और जबलपुर में बारिश की चेतावनी की वजह से प्रदेश के 15 जिलों में गेहूं उपार्जन का काम भी रोक दिया गया है. इसी के चलते इन जिलो में 27 मई और 28 मई को उपार्जन का काम नहीं किया जाएगा.और किसानों को एसएमएस के द्वारा सूचित किया जा चुका है. इन दिनों में आने वाले किसानों को 30 के मई के बाद गेहूं उपार्जन के लिए बुलाया जाएगा.

15 जिलों में यास तूफान का असर

मध्य प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा के कलेक्टरों को पत्र जारी कर 27, 28 मई को गेहूं उपार्जन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में केंद्रित चक्रवाती तूफान के संबंध में जारी चेतावनी के आधार पर मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के कई जिलों में बुधवार शाम से 29 मई तक आंधी तूफान गरज चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. ऐसे में उपार्जन केंद्रों पर उपार्जित किया हुआ गेहूं गीला ना हो जाए इसे लेकर आदेश दिया गया है.. आदेश में कहा गया है कि पहले से उपार्जित गेहूं को सीधे गोदामों में सुरक्षित भंडारित किया जाए. और फसल को ढककर रखा जाए. साथ ही आदेशित किया गया है कि किसानों को 31 मई को फसल बेचने के लिए आने के लिए एसएमएस के जरिये सूचित किया जाए.जिससे किसानों को भटकना न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details