मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP: हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में 35 मरीज डिस्चार्ज, भोपाल में 208 रिपोर्ट निगेटिव

By

Published : Apr 18, 2020, 1:38 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में शुक्रवार को 35 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया, जबकि भोपाल में भी शुक्रवार से अब तक 208 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Relief for Indore and Bhopal
इंदौर और भोपाल के लिए राहत भरी खबर

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पाट बन चुके इंदौर और भोपाल के लिए 2 दिन राहत भरा रहा, जहां इंदौर में शुक्रवार को 35 मरीजों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया, वहीं भोपाल में भी शुक्रवार को 208 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. राजधानी भोपाल में अब तक 197 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 की मौत भी हो चुकी है, जानकारी के मुताबिक आज भी करीब एक हजार सैंपल दिल्ली भेजे जा सकते हैं.

इंदौर और भोपाल के लिए राहत भरी खबर

प्रदेश भर की स्थिति

प्रदेश के इंदौर में 892 पॉजिटिव केस, 47 की मौत, मुरैना में 14 पॉजीटिव केस, उज्जैन में 31 पॉजिटिव केस, 6 की मौत, जबलपुर में 15 पॉजिटिव केस, ग्वालियर में 6 पॉजिटिव, शिवपुरी में 2 पॉजिटिव, खरगोन में 39 पॉजिटिव, 3 मरीज की मौत, छिंदवाड़ा में 4 पॉजिटिव में से एक की मौत, बड़वानी में 22 पॉजिटिव, विदिशा में 13 पॉजीटिव, बैतूल में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

वहीं दूसरे राज्यों से आए मरीजों में कौशांबी में एक पॉजिटिव मिला है, होशंगाबाद में 21 पॉजिटिव, रायसेन में 8 पॉजिटिव, शाजापुर में 4, शिवपुरी में 4, धार में 11, खंडवा में 33, सागर में 1, रतलाम में 12, मंदसौर में 8 एक की मौत, सतना में 2, टीकमगढ़ में 1, अलीराजपुर में 3, आगर मालवा में 6 और देवास में 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हुई है, इस तरह पूरे प्रदेश में अब तक 1363 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 65 की मौत दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details