मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, 12 से ज्यादा जिलों में जारी किया गया

मौसम विभाग (weather department) ने अगले दो दिन मध्यप्रदेश में भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 36 घंटे सक्रिय रहेगा, इस दौरान 7 संभागों के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

MP में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
MP में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Sep 13, 2021, 10:39 PM IST

भोपाल। मौसम विभाग (weather department) ने आने वाले दो दिनों में प्रदेश में भारी बारिश (heavy rain) की चेतवानी दी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश (heavy rain) होने की चेतावनी जारी की है. मध्यप्रदेश में उड़ीसा के ऊपर से कम दबाब का क्षेत्र बन रहा है, साथ ही अतिनिम्न दबाब में परिवर्तन हो गया है जिसका असर मध्य प्रदेश के ऊपर सोमवार से तीन दिन तक रहने की सम्भावना है.

36 घंटे सक्रिय रहेगा कम दबाव का क्षेत्र

मध्यप्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 36 घंटो तक सक्रिय रहने की संभावना है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश (heavy rain) की संभावना जताई जा रही है. इधर सोमवार सुबह से ही राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है, जो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रह सकता है.

MP में बिजली संकट: फिर याद आए दिग्विजय, सारंग का दावा, पीसी में एमसीबी डाउन कर नौटंकी करती है कांग्रेस

7 संभागों में भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक वी एस विश्वकर्मा ने बताया कि "जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, सागर, इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. जहां आने वाले 3 दिनों तक बारिश जारी रहेगी, उसके साथ ही अन्य 3 संभागों में से ग्वालियर चंबल में हल्की बारिश हो सकती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details