मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ से वन विहार लाए गए दो टाइगर शावक - बांधवगढ़

राजधानी भोपाल के वन विहार में बांधवगढ़ से दो टाइगर के शावक लाए गए हैं, जिन्हें 21 दिनों के लिए वन विहार के डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि, शाम को को डिस्प्ले के लिए रखना है या उन्हें जंगल में छोड़ देना है.

Two cub tigers brought from Bandhavgarh to Van Vihar
बांधवगढ़ से वन विहार लाए गए दो शावक टाइगर

By

Published : Feb 27, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 7:56 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के वन विहार को बड़ी सौगात मिली है, जहां बांधवगढ़ से दो टाइगर शावक लाए गए हैं. उन दोनों शावकों को अभी 21 दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा और उनकी सेहत भी देखी जाएगी.

बांधवगढ़ से वन विहार लाए गए दो शावक टाइगर

एक शावक नर है और दूसरा मादा है अभी दोनों शावक वन विभाग की निगरानी में हैं, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि, शाम को को डिस्प्ले के लिए रखना है या उन्हें जंगल में छोड़ देना है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details