मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो कोरोना मरीजों की मौत से हड़कंप, हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी को बताया अफवाह - bhopal news

हमीदिया अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इसके बाद किसी ने अफवाह फैला दी कि ऑक्सीजन सप्लाई कम होने के चलते दोनों मरीजों की मौत हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने इस अफवाह का खंडन किया है. पढ़िए पूरी खबर...

two Corona patients died
हमीदिया अस्पताल

By

Published : Jul 2, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 7:41 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत होने से हड़कंप मच गया है. इसी बीच किसी ने ये खबर फैला दी कि ऑक्सीजन सप्लाई कम होने के चलते दोनों मरीजों की मौत हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात का खंडन किया है और कहा कि मरीजों की हालत कोविड-19 के कारण पहले से ही क्रिटिकल थी.

हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

डॉ. अरुण श्रीवास्तव संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक हमीदिया हॉस्पिटल ने बताया कि यह मात्र एक अफवाह है, जिसका हम पूर्ण रूप से खंडन करते हैं. यह पूर्णता गलत है, जैसे ही हम लोगों को इस बात की खबर लगी कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि ऑक्सीजन की कम सप्लाई हो रही है. हमने तुरंत जाकर ऑक्सीजन भंडारण में देखा वहां सब कुछ मेंटेन था. सभी मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी. भला यह कैसे संभव होगा कि एक सप्लाई से 10 मरीज ऑक्सीजन ले रहे हैं तो एक मरीज को नहीं मिल रही और बाकी को ऑक्सीजन मिल रही है, यह संभव हो ही नहीं सकता.

डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हमने एम्स से विशेषज्ञों को बुलवाया और उनकी पूरी टीम ने चेक किया और यह पाया कि ऑक्सीजन की सप्लाई पूर्णता नॉर्मल है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details