भोपाल।राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं. शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं तलैया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
राजधानी भोपाल में 24 घंटे में छेड़छाड़-दुष्कर्म के दो मामले दर्ज - rape with woman in bhopal
राजधानी भोपाल में 24 घंटे के भीतर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के दो मामले सामने आए हैं.
शादी का झांसा देकर आरोपी युवती के साथ पिछले एक साल से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था, जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसने साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उसकी शिकायत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला तलैया थाना क्षेत्र का है. जहां पर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी ने नाबालिग का पीछा कर उसे रोककर धमकी दी है. इस पूरे मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.